
रामकुमार भारद्वाज कोंडागांव :- जिले के फरसगांव ब्लॉक मुख्यालय के नेशनल हाईवे में एसबीआई बैंक के सामने श्री नारायणा सेल्स टीवीएस बाइक एजेंसी का शुभारंभ सोमवार को किया गया। जिसका उद्घाटन मुख्यअतिथि की उपस्थिति में शो रूम के संचालक प्रियम बाजपेयी ने अपने परिजनों के साथ फीता काटकर किया गया। मौके पर आए लोगों ने कहा कि अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी बाइक एजेंसी का खुलना एक अच्छी पहल हैं। टीवीएस की बाइक पसंद करने वालो को अब जिला मुख्यालय या अन्य बड़े जगहों पर नहीं जाना पड़ेगा, उनको फरसगांव ब्लॉक मुख्यालय में उनकी पसंद की बाइक मिल सकेगा, बडे़ शहरों में मिलने वाली सुविधा भी उपलब्ध होगी। बाइक शोरूम के संचालक प्रियम बाजपेयी ने बताया कि टीवीएस कंपनी के सभी मॉडल के मोटर सायकल, स्कूटी उपलब्ध है साथ ही सर्विसिंग की व्यवस्था है।
इस दौरान अनिल बाजपेयी, दिनेश जायसवाल, उग्रेश चंद्र मरकाम, मो. फिरोज़ मेमन, आसिफ मेमन, कामेश्वर साहू, कुलजोत संधु, भरत भारद्वाज, धनेद्रा निषाद, हरीश साहू सहित अन्य लोग उपस्थित थे ।