छत्तीसगढ़राज्यसरगुजासरगुजा संभाग

AYSU ने सीतापुर के विभिन्न समस्यायों को लेकर विधायक को सौंपा ज्ञापन  

सीतापुर_आदिवासी युवा छात्र संगठन के सरगुजा संभाग सचिव अपने संगठन के साथ विधायक रामकुमार टोप्पो को छेत्र के विभिन्न समस्याओं को लेकर आवेदन दिया जिसमें निम्नलिखित मांग है।

1. सीतापुर में डिजिटल लाइब्रेरी की मांग व सीतापुर क्षेत्र के सभी हायर सेकंडरी स्कूलों में लाइब्रेरी की व्यवस्था कराया जाये।

2. सरगुजा संभाग में स्थानीय आरक्षण लागू कराया जाये।

3. सीतापुर में आदिवासी बालक-बालिकाओं के लिए 300-300 सीटर हास्टल खोलने

4. ग्राम पंचायत रजखेता प्राथमिक शाला पतरापारा व ग्राम पंचायत कोटछाल के प्राथमिक शाला सरना डांड स्कुल,कोटछाल जर्जर होने पर नया स्कूल भवन की मांग ।

Related Articles

Back to top button