लखनपुर स्वास्थ्य केंद्र में न डॉक्टर, न ड्रेसर… क्या सफाईकर्मियों के भरोसे चल रही है सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था? मरीजों की जान का जिम्मेदार कौन होगा?

अंबिकापुर/लखनपुर: महफूज हैदर: सरगुजा जिले लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एक बार फिर स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव देखने को मिल रहा है। डॉक्टर, ड्रेसर और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की कमी के कारण यहाँ अव्यवस्था चरमरा गई है। सड़क दुर्घटनाओं और मारपीट के गंभीर मरीजों को इसका खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है। मोटरसाइकिल से गिरकर अस्पताल पहुंचे स्कूली बच्चों का इलाज डॉक्टरों की अनुपस्थिति में सफाई कर्मी के द्वारा किया जा रहा है जो की चिंता का विषय है।
7 अगस्त को लखनपुर थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग जगहों पर स्कूली बच्चों के साथ सड़क दुर्घटनाएँ हुईं। घायल बच्चों को स्थानीय लोगों की मदद से लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, लेकिन वहाँ इलाज करने वाला कोई डॉक्टर या ड्रेसर मौजूद नहीं था। मजबूरी में सफाई कर्मी भोलू ने बच्चों को ड्रेसिंग व प्राथमिक उपचार दिया। इनमें से एक बच्चे के सिर में गंभीर चोट थी।
घायल बच्चों के परिजनों ने आरोप लगाया कि अस्पताल में डॉक्टर और ड्रेसर की अनुपस्थिति के कारण उन्हें मजबूरी में निजी क्लीनिक का सहारा लेना पड़ा। स्थानीय लोगों का कहना है कि गंभीर मरीजों का इलाज सफाई कर्मियों, चपरासियों और नर्सों के भरोसे चल रहा है, जो मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ है।
कई बार क्षेत्रवासियों और जनप्रतिनिधियों ने डॉक्टर और स्टाफ की कमी को लेकर प्रशासन को शिकायतें और आवेदन दिए हैं, लेकिन अब तक इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। स्वास्थ्य केंद्र की यह स्थिति गंभीर चिंता का विषय बनी हुई है।
बीएमओ ओ .पी .प्रसाद -लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इस संबंध में चर्चा करने पर उनके द्वारा बताया गया कि डॉक्टर वह स्टाफ पर कमी कारण ऐसी स्थिति बनी हुई है डॉक्टर स्टाफ के लिए जनप्रतिनिधि को अवगत कराया गया है जल्द ही डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों की कमी को दूर किया जाएगा ।