छत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ जनसंपर्कराज्यरायपुर

रायपुर मुस्लिम समाज की बड़ी पहल — पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए ₹5 लाख से अधिक की सहायता राशि एकत्र

रायपुर_जामा मस्जिद हलवाई लाइन रायपुर के मुतवल्ली के आवाहन पर हाल ही में मुतवल्ली काउंसिल रायपुर की बैठक आयोजित की गई, जिसमें रायपुर शहर की सभी मस्जिदों के मुतवल्ली शामिल हुए।

बैठक में पंजाब में आई भीषण बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद के लिए राहत राशि भेजने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।

समाज ने दिखाई एकजुटता

निर्णय के बाद रायपुर की तमाम मस्जिदों के मुतवल्लियों ने मोहल्लों में जाकर लोगों से सहयोग राशि एकत्र करने का अभियान चलाया।

मुस्लिम समाज के लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने स्तर पर सहायता राशि प्रदान की।

सभी के सहयोग से कुल ₹5,01,159 (पांच लाख एक हजार एक सौ उनसठ रुपए) एकत्र किए गए, जो पंजाब बाढ़ राहत कार्य के लिए भेजे जाएंगे।

“इस्लाम इंसानियत और मदद का संदेश देता है”

मुतवल्लियों ने कहा कि इस्लाम धर्म भाईचारे और जरूरतमंदों की सहायता का संदेश देता है।

प्राकृतिक आपदा किसी भी क्षेत्र में आ सकती है, ऐसे वक्त में एक-दूसरे की मदद करना मानवता और धर्म दोनों का कर्तव्य है।

सहायता राशि गुरुद्वारा कमेटी को सौंपी गई

जमा की गई राशि को जामा मस्जिद हलवाई लाइन के मुतवल्ली हाजी अब्दुल फहीम के नेतृत्व में श्याम नगर गुरुनानक गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी को सौंपा गया।

राशि प्राप्त करने वालों में बलदेव सिंह भाटिया, जगजीत सिंह खनूजा, त्रिलोचन सिंह सानी, इंदरजीत सिंह लवली और लखविंदर सिंह लक्की शामिल रहे।

मौके पर मौजूद रहे समाज के गणमान्य लोग

सहायता राशि सौंपने के दौरान जामा मस्जिद हलवाई लाइन के मुतवल्ली हाजी अब्दुल फहीम,अशरफुल औलिया मस्जिद मोदाहपारा के मुतवल्ली स्माइल बापू,बैरनबाजार मस्जिद के मुतवल्ली हुसैन साहब,साथ ही मोईन भाई, जुबैर भाई, शाकिल भाई, राजा भाई, भोला भाई, नौमान भाई, अकरम भाई, शाहिद भाई, जिया भाई, सैयद राजू भाई, शकील भाई, बिलाल भाई, पापा भाई, इरफान भाई और मुस्लिम समाज के अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button