छत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ जनसंपर्कराज्यसरगुजासरगुजा संभाग

अजय चंद्राकर और टीएस सिंहदेव के बीच बयानबाज़ी हुई तेज — “एक दिन के सीएम” वाले बयान पर सिंहदेव ने दिया पलटवार

अम्बिकापुर_भाजपा नेता अजय चंद्राकर ने पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव पर जमकर निशाना साधा था। वहीं, सिंहदेव ने भी उसी अंदाज में जवाब देकर राजनीतिक माहौल गरमा दिया है।

दरअसल, बिलासपुर पहुंचे भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने बयान दिया था कि —

“अगर सिंहदेव को मुख्यमंत्री बनने की इतनी हसरत है तो एक दिन के लिए विष्णुदेव साय की कुर्सी पर बैठाकर सम्मानित कर देंगे। हसरत लेकर ऊपर नहीं जाना चाहिए, यहीं पूरी कर लेनी चाहिए।”

चंद्राकर के इस बयान ने सियासी हलचल तेज कर दी।

पहले सुनिए अजय चंद्राकर का बयान —

अजय चंद्राकर, पूर्व मंत्री (भाजपा)

अजय चंद्राकर के इस बयान पर टीएस सिंहदेव ने पलटवार करते हुए कहा —

“मैं तैयार हूं, विष्णुदेव साय का इस्तीफा लेकर मुझे मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं तो राज्यपाल से बात करें। मैं अजय चंद्राकर जी से मिलने आ रहा हूं, उनके घर में ही शपथ ले लूंगा।”

सिंहदेव ने चंद्राकर पर तंज कसते हुए कहा —

“जो खुद मंत्री नहीं बन सके, काबिल हैं मगर मुझे मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं।”

बयान के दौरान सिंहदेव ने भावुक अंदाज़ में कहा —

“मुझे ऊपर भेजने की बात भी कर रहे हैं, उसके लिए भी धन्यवाद।”

हालांकि, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि चंद्राकर का बयान “हंसी-ठिठोली वाला था” और इसे उसी रूप में लिया जाना चाहिए।

टीएस सिंहदेव, पूर्व डिप्टी सीएम

Related Articles

Back to top button