छत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ जनसंपर्कदुर्गराज्य

नाबालिग को जबरन देह व्यापार में धकेलने का मामला उजागर, दो महिला आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग। मोहन नगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने नाबालिग को जबरदस्ती देह व्यापार में धकेलने के गंभीर मामले का खुलासा किया है। इस मामले में पुलिस ने दो महिला आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार, पीड़िता थाना पहुंचकर मदद की गुहार लगाई थी, जिसके बाद पूरे मामले का पर्दाफाश हुआ।

एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि नाबालिग नवरात्रि के दौरान मैहर दर्शन के लिए घर से निकली थी। मेला समाप्त होने के बाद कटनी स्टेशन पर उसकी मुलाकात प्रीति नामक महिला से हुई। प्रीति ने उसे नौकरी दिलाने का झांसा देकर दुर्ग बुलाया।

दुर्ग पहुंचने पर आरोपी महिला प्रीति बेसरा ने उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें खींचीं और घर में बंधक बनाकर अवैध संबंध बनाने के लिए मजबूर किया। जब नाबालिग ने विरोध किया तो उसे धमकाया गया और दबाव डाला गया।

पीड़िता किसी तरह आरोपियों के चंगुल से छूटकर मोहन नगर थाना पहुंची और पुलिस को पूरी आपबीती सुनाई। शिकायत के बाद वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर विशेष टीम गठित की गई और जांच में पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर प्रीति बेसरा और सीमा सोनी को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 137(2), 98, 64(2), 115(2), 3(5) बीएनएस,पॉक्सो एक्ट की धारा 4, 6,तथा अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम की धारा 3, 4, 5, 7 के तहत मामला दर्ज किया है।

Related Articles

Back to top button