छत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ जनसंपर्कदुर्गभिलाईराज्यरायपुर

गुरु रामदास जी महाराज का प्रकाश पर्व श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया

दुर्ग-भिलाई- सिख पंथ के चतुर्थ गुरु, श्रद्धेय श्री गुरु रामदास जी महाराज का प्रकाश पर्व गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी हाउसिंग बोर्ड एवं स्त्री सत्संग जथे द्वारा अत्यंत श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया।

इस अवसर पर दुर्ग-भिलाई की स्त्री सत्संग जथे ने भावपूर्ण शब्द-कीर्तन प्रस्तुत किया। इसके पश्चात हजूरी कीर्तनीयों ने गुरुबाणी कीर्तन द्वारा संगत को निहाल किया। गुरु घर के वजीर भाई गुरमीत सिंह जी ने संगत को कथा श्रवण कराई, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।

नव-निर्वाचित प्रबंधक कमेटी की घोषणा

कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ़ सिख पंचायत भिलाई-दुर्ग के अध्यक्ष सरदार जसवीर सिंह चहल और महासचिव गुरुनाम सिंह ने हाउसिंग बोर्ड गुरुद्वारा की नव-निर्वाचित प्रबंधक कमेटी की घोषणा की। सभी सदस्यों को सरोपा भेंट कर सम्मानित किया गया।

समाजसेवा में अग्रणी

इस पावन अवसर पर सिख यूथ सेवा समिति भिलाई के अध्यक्ष भाई इंद्रजीत सिंह और कोषाध्यक्ष भाई मलकीत सिंह को समाजसेवा और जनहित में किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों के लिए सरोपा देकर सम्मानित किया गया।

शिक्षा के क्षेत्र में प्रेरक पहल

प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में यूथ सिख सेवा समिति भिलाई ने शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय पहल करते हुए ₹1,23,370 की छात्रवृत्ति आठ प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को प्रदान की।

इनमें महर्षि दयानंद आर्य विद्यालय, माँ शारदा पब्लिक स्कूल, श्री शंकराचार्य टेक्निकल कैंपस, मार बेसलेस विद्या भवन, गुरु नानक इंग्लिश सीनियर सेकेंडरी स्कूल और भिलाई नायर समाजम स्कूल के विद्यार्थी शामिल रहे।

सबसे अधिक राशि ₹26,000 भिलाई नायर समाजम स्कूल की छात्रा को और ₹25,000 माँ शारदा पब्लिक स्कूल की छात्रा को दी गई।

इसके पश्चात सिख पंचायत और यूथ सिख सेवा समिति के सभी सदस्यों को भी सरोपा देकर सम्मानित किया गया।

गुरु का अटूट लंगर

गुरुद्वारा हाउसिंग बोर्ड के प्रधान सरदार जसवीर सिंह सैनी जी ने सभी आई हुई संगत का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का समापन गुरु के अटूट लंगर के साथ हुआ, जिसमें सभी ने भक्तिभाव से सहभागिता की।

इस अवसर पर सिख पंचायत एवं यूथ सिख सेवा समिति के कई प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button