छत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ जनसंपर्कराज्यसरगुजासरगुजा संभाग

डांडकेसरा बाक्साईट खदान प्रभावित भूमि स्वामियों का फसल क्षति पूर्ति के मुआवजा राशि निर्धारण हेतु बैठक 10 अक्टूबर को

अम्बिकापुर / अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) उदयपुर ने बताया कि तहसील लखनपुर के ग्राम डांड़केसरा में डांडकेसरा बाक्साईट खदान रकबा 44.718 हेक्टेयर प्रस्तावित है।

प्रभावित भूमि स्वामियों का फसल क्षति मुआवजा राशि का निर्धारण करने हेतु 10 अक्टूबर 2025 को ग्राम पंचायत भवन डांडकेसरा में बैठक आयोजित की गई  है।

Related Articles

Back to top button