छत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ जनसंपर्कराज्यसरगुजासरगुजा संभाग

 सरगुजा ब्रेकिंग: 13 हाथियों का दल पट्कुरा गांव के पास, ग्रामीण हुए दहशत में

सरगुजा: केदमा जंगल में 13 हाथियों का दल देखा गया है। हाथियों के आगमन से पट्कुरा और आसपास के ग्रामीण भयग्रस्त हैं। शाम के समय यह दल बस्ती की ओर बढ़ रहा है।

वन विभाग ने ग्रामीणों को सतर्क रहने और जंगल में जाने से बचने की चेतावनी दी है। हाथियों का दल उदयपुर और लखनपुर के सरहदी इलाकों में भी डटा हुआ है।

ग्रामीणों से अनुरोध है कि वे बच्चों और बड़े पशुओं को घर के भीतर सुरक्षित रखें और किसी भी आकस्मिक स्थिति में वन विभाग को तुरंत सूचित करें।

Related Articles

Back to top button