छत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ जनसंपर्कदुर्गभिलाईराज्य

भिलाई ब्रेकिंग बिरनपुर कांड पर सियासत गर्माई – कांग्रेस प्रवक्ता देवेंद्र यादव ने भाजपा पर लगाया साजिश का आरोप

भिलाई। बिरनपुर हत्याकांड और साम्प्रदायिक हिंसा मामले में सीबीआई द्वारा विशेष अदालत में चार्जशीट दाखिल किए जाने के बाद प्रदेश की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है। कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता एवं भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने रविवार को भिलाई के सुपेला स्थित एक निजी होटल में प्रेसवार्ता कर भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए।

देवेंद्र यादव ने कहा कि सीबीआई की चार्जशीट से यह स्पष्ट हो गया है कि बिरनपुर कांड कोई सामान्य घटना नहीं थी, बल्कि भाजपा द्वारा चुनावी लाभ के उद्देश्य से रची गई राजनीतिक साजिश थी। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने इस घटना को साम्प्रदायिक रंग देकर राज्य में माहौल बिगाड़ने की कोशिश की।

यादव ने कहा कि तत्कालीन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने घटना स्थल पर जाकर भड़काऊ भाषण दिए और आगजनी की घटनाओं को बढ़ावा दिया। भाजपा ने एक वर्ग विशेष को कांग्रेस के खिलाफ भड़काने का प्रयास किया और विधानसभा चुनावों में इसे धार्मिक एवं जातीय रूप देकर जनता की सहानुभूति बटोरी।

उन्होंने कहा कि भाजपा ने मृतक भुनेश्वर साहू के पिता ईश्वर साहू को टिकट देकर सहानुभूति की राजनीति की, जबकि सच्चाई अब सीबीआई की चार्जशीट से सामने आ चुकी है। यादव ने मांग की कि भाजपा नेताओं को इस मामले में जनता से माफी मांगनी चाहिए।

इसके साथ ही देवेंद्र यादव ने दुर्ग में पुलिस परिवार के दिवाली मिलन समारोह रद्द होने को लेकर भी नाराजगी जताई। उन्होंने बताया कि पुलिस परिवारों ने एक महीने पहले शुल्क देकर भवन बुक कराया था, लेकिन कार्यक्रम के दिन सुबह ताला जड़ दिया गया। इसे उन्होंने दबाव की राजनीति और गैर-जिम्मेदाराना रवैया बताया।

यादव ने कहा कि कांग्रेस इस मुद्दे को पूरे प्रदेश में जनता तक पहुंचाएगी, ताकि सच्चाई सामने आ सके और भाजपा का असली चेहरा उजागर हो।

Related Articles

Back to top button