अम्बिकापुर में दिनदहाड़े प्रेमिका की चाकूबाजी से हत्या, आरोपी गिरफ्तार

अम्बिकापुर: गुरुवार को दोपहर लगभग 11:30 बजे रिंग रोड स्थित श्री कृपा फ्यूल्स पेट्रोल पंप पर एक दर्दनाक घटना घटी। बलरामपुर की रहने वाली विद्यावती टोप्पो उर्फ भारती पर उसके प्रेमी ने चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी।
आरोपी जोगेन्द्र पैंकरा, कुसमी इलाके का रहने वाला, बिना नंबर की बाइक पर आया और युवती पर कई बार चाकू से हमला किया। घटना के दौरान स्थानीय लोग उसे रोकने की कोशिश में जुट गए। आरोपी ने लोगों पर भी हमला करने की कोशिश की, लेकिन करीब 500 मीटर दूर जाकर उसे पकड़ लिया गया।
घायल युवती को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार, आरोपी को शक था कि युवती किसी अन्य लड़के से बातचीत कर रही थी, जिसे लेकर उसने यह भयानक कदम उठाया।
एएसपी अमोलक सिंह ढिल्लो ने बताया कि यह घटना प्रेम और इनकार के कारण हुई। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की हर पहलू से गहन जांच कर रही है।
स्थानीय लोगों में घटना को लेकर भारी डर और पुलिस व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं।