जंगल से भटककर बुडगहन के रिहायश इलाके में पहुंचा हिरण का बच्चा,वन विभाग ने सफल रेस्क्यू कर कानन पेंडारी छोड़ा।

जांजगीर चांपा_बलौदा वन मंडल के कटरा सर्किल का बड़ा इलाका जंगलों से लगा है,अक्सर जंगली जानवर और उनके बच्चे भटककर गांव में चले आते है।वही ग्राम बुडगहन में मां से बिछड़ा हिरण का बच्चा भटकते भटकते बस्ती में आ पहुंचा। गांव वालों की सूचना पर वन विभाग की टीम ने हिरण के बच्चे मौके से रेस्क्यू किया और उसे बिलासपुर कानन पेंडारी में भेज दिया।
जंगल से रिहायशी इलाकों में पहुंचा हिरण का बच्चा
डिप्टी रेंजर निखिलेश भारद्वाज ने बताया है कि हिरण के बच्चे को कानन पेंडारी में सौंपा दिया गया है।
मंगलवार को हिरण का बच्चा मां से बिछड़कर बुडगहन गांव में पहुंच गया था,गनीमत रही कि कुत्तों की नजर हिरण के बच्चे पर नहीं पड़ी वन विभाग की टीम ने भी बिना देर किए हिरण के बच्चों को गांव से रेस्क्यू कर लिया हिरण का बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ है। घने जंगलों के चलते बड़ी संख्या में यहां हिरण पाए जाते हैं, वन विभाग के मुताबिक ये पूरा इलाका हिरणों के रिहाइश के तौर पर जाना जाता है. कई बार गर्मी के दिनों में भी हिरण पानी की तलाश में गांव तक पहुंच जाते हैं. कई बार कुत्ते हिरणों का शिकार कर लेते हैं. वन विभाग की टीम लोगों को हमेशा इस बात के लिए जागरुक करती है कि वो जंगली जीवों की रक्षा करें।