पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती पर संगोष्ठी एवं कार्यशाला का आयोजन, आत्मनिर्भर भारत पर हुआ मंथन

कोरबा। आशीर्वाद प्वाइंट, टी.पी. नगर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती के पावन अवसर पर भारतीय जनता पार्टी, जिला कोरबा द्वारा संगोष्ठी एवं माल्यार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री धरमलाल कौशिक, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक बिल्हा ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के अद्वितीय व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से विचार रखे। वहीं आत्मनिर्भर भारत विषय पर आयोजित कार्यशाला को छत्तीसगढ़ शासन की केबिनेट मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने संबोधित करते हुए दीनदयाल जी की जीवनी और उनके विचारों से प्रेरित आत्मनिर्भर भारत की दिशा में हो रहे प्रयासों पर एवं स्वदेशी निर्मित वस्तुओ के विपणन के माध्यम से आत्मनिर्भर भारत के उल्लेखनीय चरणो पर प्रकाश डाला तथा जीएसटी 2,0 के माध्यम से आम नागरिक की बढ़ी हुई क्रय शक्ति के माध्यम से मजबूत अर्थ व्यवस्था को बतलाते हुये आत्मनिर्भर भारत पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर पूर्व गृहमंत्री श्री ननकीराम कंवर, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री गोपाल मोदी, कटघोरा विधायक श्री प्रेमचंद पटेल, जिला प्रभारी श्री गोपाल साहू, महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत, निवर्तमान जिलाध्यक्ष श्री राजीव सिंह, महापौर श्री जोगेश लांबा, श्री नरेंद्र देवांगन, राजेन्द्र राजपूत, पदमिनी देवांगन, जिला महामंत्री संजय शर्मा, अजय विश्वकर्मा, जिला कोषाध्यक्ष अजय पांडेय, जिला उपाध्यक्ष मंजू सिंह, योगेश जैन, रुकमणी नायर, लक्की नंदा, नवीन अरोड़ा, कमला बरेठ, कमला किण्डो सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं समाजसेवी उपस्थित रहे।