छत्तीसगढ़राज्यसरगुजासरगुजा संभाग
अंबिकापुर: पंचायत सचिवों ने बीईओ को हटाने की मांग को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

सरगुजा_अंबिकापुर जनपद क्षेत्र के सैकड़ों पंचायत सचिवों ने शुक्रवार को जनपद पंचायत बीईओ (मुख्य कार्यपालन अधिकारी) को हटाने की मांग को लेकर सरगुजा कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ को ज्ञापन सौंपा।
सचिवों का आरोप है कि बीईओ द्वारा दुर्भावनापूर्ण तरीके से कार्रवाई करते हुए कई पंचायत सचिवों को हटा दिया गया है। इसके विरोध में पंचायत सचिव लामबंद हो गए हैं। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि 22 सितंबर तक मुख्य कार्यपालन अधिकारी को नहीं हटाया गया, तो वे हड़ताल पर चले जाएंगे।
पंचायत सचिवों ने बीईओ पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनसे कमीशन देने और तय स्थान से सामान लेने के लिए दबाव बनाया जाता है। इनकार करने पर कार्रवाई की जाती है।
उपेंद्र सिंह पैकरा, प्रदेश अध्यक्ष, पंचायत सचिव संघ
पूनम गुप्ता, पंचायत सचिव