छत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ जनसंपर्कदेशराज्यसरगुजासरगुजा संभाग
सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो ने मनाया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का 75वां जन्मदिवस

सीतापुर। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 75वें जन्मदिवस के अवसर पर सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ सीतापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे।
इस दौरान सभी ने प्रधानमंत्री जी के देशवासियों को संबोधित भाषण को सामूहिक रूप से सुना। इसके बाद हॉस्पिटल परिसर में केक काटकर प्रधानमंत्री जी का जन्मदिवस मनाया गया।
विधायक श्री टोप्पो ने मरीजों से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और अस्पताल में मिल रही स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा भी की। साथ ही भर्ती मरीजों को फल वितरित किए।
जन्मदिवस अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर का विधायक ने निरीक्षण किया और सभी लोगों से जरूरतमंदों की मदद के लिए रक्तदान करने का आह्वान किया। इस शिविर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया।