
कोण्डागांव :- जिला मुख्यालय कोण्डागांव तहसील अंतर्गत ग्राम चिखलपुटी के मूल निवासी एवं वर्तमान में जगदलपुर सनसिटी में निवासरत सुरेश शुक्ला (पिता स्व. बालकृष्ण) का लंबी बीमारी के बाद 20 अगस्त 2025 को आकस्मिक निधन हो गया।
स्व. सुरेश शुक्ला, सेवानिवृत्त शिक्षक दिनेश शुक्ला के छोटे तथा सामाजिक कार्यकर्ता, प्रेस प्रतिनिधि एवं सीपीआई जिला परिषद सचिव शैलेश शुक्ला के बड़े भाई थे।
ज्ञात हो कि स्व. सुरेश शुक्ला की
पत्नी स्व. सुनीता शुक्ला का निधन वर्ष 2016 में ही हो चुका था। वे एक पुत्री और एक पुत्र हैं।
स्व. सुरेश शुक्ला अंतिम संस्कार 20 अगस्त को कोण्डागांव मुक्तिधाम में संपन्न हुआ। दशगात्र 29 अगस्त तथा तेरही एवं शांति भोज 1 सितम्बर को उनके गृह ग्राम चिखलपुटी में आयोजित होगा।