Breaking Newsछत्तीसगढ़राज्य

विश्रामपुरी पुलिस ने छोटेराजपूर में लगाया चलित थाना, ग्रामीणों और बच्चों को अपराधों और ठगी से बचने किया जागरूक 

रामकुमार भारद्वाज कोंडागांव :- जिला पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार के निर्देश पर विश्रामपुरी थाना पुलिस ने मंगलवार को ग्राम छोटेराजपुर में चलित थाना का आयोजन किया ।

विश्रामपुरी थाना प्रभारी विनोद कुमार नेताम ने चलित थाना के माध्यम से उपस्थित ग्रामीण और स्कूली बच्चों को नए कानून के बारे में जानकारी, ऑनलाइन साइबर ठगी, एटीएम ठगी, महिला अपराध, बाल अपराध, पॉक्सो एक्ट, यातायात नियमों की जानकारी, नशा मुक्ति के संबंध में जानकारी देकर नशे से दूर रहने कहा, गांव में बाहरी और संदिग्ध व्यक्ति आने या घूमते पाए जाने पर थाने में सूचना देने कहा, साथी अन्य जानकारी बातकर जागरूक किया गया । वहीं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के वालंटियर के द्वारा उपस्थित लोगों को कानून संबंधी जानकारी देकर जागरूक किया गया ।

Related Articles

Back to top button