Breaking Newsछत्तीसगढ़राज्यसरगुजासरगुजा संभाग

अटल चौक पर खतरनाक गड्ढा बना जनसुरक्षा के लिए खतरा, ग्रामीणों में गहरा आक्रोश

मैनपाट: ग्राम पंचायत पेट के प्रमुख मार्ग अटल चौक के समीप बना गहरा गड्ढा अब दुर्घटनाओं को आमंत्रण दे रहा है। यह स्थान केवल एक मोहल्ला या गांव का हिस्सा नहीं, बल्कि तीन दिशाओं से आने-जाने वाले मार्गों का मुख्य संगम बिंदु (जंक्शन) है।

यहाँ से एक रास्ता मैनपाट की ओर, दूसरा चिड़ापारा सीतापुर, कापू, और तीसरा पीडिया सीतापुर की ओर जाता है। इन तीनों दिशाओं से लगातार दो पहिया, चार पहिया वाहन, स्कूली बच्चे, ग्रामीण और दुकानदार आवागमन करते हैं। ऐसे में अटल चौक में बना गड्ढा केवल एक स्थान विशेष की समस्या नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्रीय यातायात और जन-सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा है।

गड्ढा उस स्थान पर है जहाँ से महज 20 मीटर की दूरी पर प्राथमिक शाला, माध्यमिक शाला और उचित मूल्य की दुकान स्थित हैं। सुबह और दोपहर के समय यहां बच्चों की भारी आवाजाही होती है, जिससे यह स्थान और भी संवेदनशील हो गया है।

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि यह समस्या कई बार ग्राम सभा में उठाई जा चुकी है। सरपंच द्वारा बार-बार मरम्मत का आश्वासन दिया गया, लेकिन आज तक किसी भी प्रकार की ठोस कार्रवाई नहीं हुई। सरपंच की इस लापरवाही और अनदेखी के कारण ग्रामीणों का विश्वास उठ चुका है और वे अब प्रशासन से सीधे हस्तक्षेप की मांग कर रहे हैं।

 

बरसात के मौसम में जब यह गड्ढा पानी से भर जाता है, तब इसकी गहराई का अंदाज़ा लगाना मुश्किल हो जाता है, जिससे दुर्घटनाओं की संभावना और बढ़ जाती है।

 

ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि इस पर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई, तो वे उच्चाधिकारियों से शिकायत करेंगे।

 

ग्रामीणों की मांग:

अटल चौक की तत्काल मरम्मत कराई जाए।

स्थायी समाधान हेतु ठोस कार्ययोजना बनाई जाए।

स्कूली बच्चों की सुरक्षा हेतु अतिरिक्त सावधानी बरती जाए।

Related Articles

Back to top button