नशे के कारोबार पर सरगुजा पुलिस आबकारी की ताबड़तोड़ कार्रवाई

महफूज हैदर सरगुजा अम्बिकापुर
सरगुजा में नशीले इंजेक्शन के सौदागरों पर आबकारी उड़नदस्ता टीम की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है… थाना लखनपुर के जमगला निवासी कुख्यात इंजेक्शन सप्लायर प्रीतम को टीम ने भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया है।
सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता के नेतृत्व में चल रही इस कार्रवाई में कल रात बड़ी सफलता हाथ लगी।
16 अगस्त की रात करीब 10 बजे, मुखबिर से सूचना मिली कि जमगला तालापारा निवासी प्रीतम कुमार रवि घर पर ही नशीला इंजेक्शन छुपाकर बेच रहा है सूचना मिलते ही उड़नदस्ता टीम ने दबिश दी घर की तलाशी में एक बड़े ट्रक के अल्युमिनियम बॉडी के भीतर गर्म कपड़ों में छुपाकर रखे गए थैले से 94 नग REXOGESIC इंजेक्शन और 81 नग AVIL इंजेक्शन बरामद किए गए।
आरोपी प्रीतम को एनडीपीएस एक्ट की धारा 22(C) के तहत गिरफ्तार कर आज न्यायालय अंबिकापुर में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेजने का आदेश मिला।
टीम की भूमिका
इस कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता, आबकारी उप निरीक्षक आकाश साहू, मुख्य आरक्षक रमेश दुबे, अशोक सोनी, नगर सैनिक रणविजय सिंह और महिला सैनिक राजकुमारी सिंह की अहम भूमिका रही।
बड़ा असर
लगातार हो रही कार्रवाई से नशे के सौदागरों में हड़कंप मचा है
रंजीत गुप्ता ने बताया कि सरगुजा बलरामपुर और सूरजपुर जिलों में अब तक करीब 15 बड़े-छोटे इंजेक्शन कफ सिरप और टैबलेट विक्रेताओं को जेल भेजा जा चुका है कार्रवाई के कारण नशीले इंजेक्शनों की कीमतें आसमान छू रही हैं — 250 रुपये का इंजेक्शन अब 1000 रुपये तक बिक रहा है अधिकारी का कहना है कि बचे हुए कुछ सौदागरों पर भी जल्द शिकंजा कसा जाएगा जिससे इस गोरखधंधे पर काफी हद तक रोक लगेगी।