छत्तीसगढ़राज्यसरगुजासरगुजा संभाग

भारत रत्न स्व अटल बिहारी वाजपेई के पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि संगोष्ठी कार्यक्रम का विधायक निवास लखनपुर में हुआ आयोजन 

महफूज हैदर लखनपुर सरगुजा_भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेई के सातवीं पुण्यतिथि पर 16 अगस्त दिन शनिवार की दोपहर 2 बजे लखनपुर विधायक निवास में श्रद्धांजलि संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष दिनेश बारी, शक्ति केंद्र एवं बूथ स्तर के पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

विधायक राजेश अग्रवाल सहित भाजपा पदाधिकारीयो के द्वारा भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के छायाचित्र के समक्ष पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दिया साथ ही विधायक राजेश अग्रवाल ने कहा कि अटल राजनीति के शिखर पुरुष थे जिनके विरोधी भी उनके भाषण सुनने के लिए ललायित रहते थे संसद में विपक्षी नेता और सांसद भी उनके मार्गदर्शन प्राप्त करते थे।

विधायक राजेश अग्रवाल ने उनकी भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के जीवनी पर प्रकाश डाला और कहां की अटल बिहारी वाजपेई छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता के रूप में सदैव स्मरणीय रहेंगे।

श्रद्धांजलि संगोष्ठी कार्यक्रम में ओबीसी पिछड़ा वर्ग जिला अध्यक्ष राजेंद्र जयसवाल,सुरेश जयसवाल बसंत गुप्ता, सुरेश साहू, सतनारायण साहू, मंडल महामंत्री सचिन बंसल, महेश्वर राजवाड़े सुरेंद्र साहू, अनिल राजवाड़े घर भरन राजवाड़े सहित बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता मौजूदरहे।

Related Articles

Back to top button