छत्तीसगढ़राज्य

एकता का संदेश देने निकाली एकता सायकल यात्रा, युवा व बच्चे हुए शामिल

–शहीद के पिता ने किया ध्वजारोहण, आसमान में छोड़े तिरंगे रंग के ग़ुब्बारे–

–शंकरपुर में बुजुर्गो और पंचायत प्रतिनिधियों का सम्मान कर व बच्चों को किया पाठ्य सामग्री वितरण–

_महिलाओं के लिए किए गए विविध कार्यक्रम _

रामकुमार भारद्वाज फरसगांव_नगर में 79 वें स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर फरसगांव नगर के उम्मीद समाजिक संस्था के द्वारा नगर के केवी जनरल स्टोर में ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जहाँ ग्राम भर्रीपारा के शहीद जवान पवन मंडावी के पिता नडगूराम मंडावी के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। जिसके बाद फिरोज मेमन व उनके परीजनों ने मिलकर तिरंगे रंग के गुब्बारे आसमान में छोड़े गए । इस अवसर पर नगर के जनप्रतिनिधि, उम्मीद सामाजिक संस्था के सदस्य सहित नगरवासी उपस्तिथ रहे । ध्वजारोहण पश्चात फरसगाँव नगर से ग्राम शंकरपुर 04 किलोमीटर तक एकता साइकिल यात्रा का आयोजन किया गया । यह साइकिल यात्रा फरसगांव नगर के केवी जनरल स्टोर के संचालक मोहम्मद फिरोज के सौजन्य से उनके दुकान के सामने से प्रारंभ किया गया। डीजे में देश भक्ति गीतों के साथ सायकल सवार बड़े ही उत्साह के साथ इस रैली में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए, जिसमें नगर के युवाओ के साथ बच्चे व बुजुर्ग भी शामिल हुए, यह सायकल यात्रा फरसगाँव से शंकरपुर तक निकाली गईं ।

ग्राम शंकरपुर के ग्रामवासियो ने एकता यात्रा पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया और सभी यात्रीयो को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी । उम्मीद संस्था के द्वारा ग्राम पंचायत शंकरपुर की महिलाओं के लिए विविध कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया था। जिसमें रस्सा खींच, मटका फोड़ और कुर्सी दौड़ का आयोजन हुए। विजेता महिलाओं को पुरस्कार का वितरण किया गया। हाई स्कूल की छात्राओ के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। वहीं गांव के बुजुर्गों और पंचायत प्रतिनिधियों को साल व श्रीफल से सम्मानित किया व आंगनबाड़ी के बच्चों को पाठ्य सामग्री वितरण किया गया। स्कूल के शिक्षकों और नगर सेना में चयनित हुई क्षेत्र की युवतियों का स्मृति चिन्ह से सम्मान किया। स्वतंत्रता दिवस पर उम्मीद संस्था के द्वारा किये गए आयोजन के लिये शंकरपुर के ग्रामीणों ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के अंतिम में साइकिल यात्रा से पुनः वापस फरसगांव पहुची जहाँ एकता सायकल यात्रा में शामिल हुए सभी लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

इस दौरान फरसगांव पुलिस एसडीओपी अभिनव उपाध्याय, थाना प्रभारी संजय सिंदे, जिला पंचायत सदस्य कलता मंडावी, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रशांत पात्र, उपाध्यक्ष मूलचंद पांडे, पार्षद विनोद पाण्डे, नरेंद्र गौर, संगीता राव, ग्राम शंकरपुर सरपंच श्रीमती श्रीबती मरकाम, उप सरपंच दुखु मरकाम, पीटीआई जागृति पटेल, उम्मीद संस्था के सदस्य, स्थानीय जनप्रतिनिधि, नगरवासी, स्कूली बच्चे, भूतपूर्व सैनिकों से निःशुल्क सैन्य प्रशिक्षण ले रहे सैकड़ो युवाओं ने एकता यात्रा में शामिल हुए।

स्वास्थ्य और पर्यावरण के प्रति जागरूक करने निकाली एकता यात्रा

उम्मीद के सदस्यों ने बताया यह एकता यात्रा का उद्देश्य स्वास्थ्य और पर्यावरण के प्रति जागरूक लोगों को करना है, लोग अपने भाग दौड़ की जिंदगी में कार और मोटर साइकिल पर चलने के आदि हो गए है जिससे स्वास्थ्य भी बिगड़ रहा है और पर्यावरण भी प्रदूषण हो रहा है। सभी को अपने दिनचर्या में सायकल चलना चाहिए, पैदल चलना चाहिए, कार और मोटरसाइकिल का कम उपयोग करना चाहिए जिससे वह स्वस्थ रहे और पर्यावरण में प्रदूषण भी कम हो सके।

Related Articles

Back to top button