
सरगुजा अम्बिकापुर- महफूज हैदर
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तहत लखनपुर थाना क्षेत्र के जनजातीय ग्राम मांजा और नावापारा में विशेष अभियान के तहत लोगों में जागरूकता अभियान चलाया गया । जिसमें मुख्य रूप से जिला मजिस्ट्रेट गिरिवर सिंह राजपूत और नीरज फैलिक्स लकड़ा सहित लखनपुर थाना प्रभारी शशिकांत सिन्हा और थाना स्टाफ मौजूद रहे। मुख्य न्यायाधीश गिरिवर राजपूत द्वारा ग्रामीणों को जानकारी देते हुए कहा की ग्रामीण जानकारी के अभाव में कई तरह की गलतियां कर बैठते हैं जिस तरह फिलहाल फ्रॉड के मामले आ है हैं उसमें सावधानी बरतने की आवश्यकता है आगे जानकारी देते हुए कहा कि 13 सितंबर को लोक सेवा का आयोजन किया गया है जिसमें छोटे छोटे मामलों का निपटारा किया जाएगा ।
इस शिविर में जमीन मामले एक्सीडेंट संबंधित और लड़ाई झगड़े में दर्ज हुए मामले का निपटारा तत्काल किया जाएगा । ग्रामीण जानकारी के अभाव में जमीन की लड़ाई में अनावश्यक पैसे बर्बाद करते हैं तथा वाहनों से हुए एक्सीडेंट में अभी तक जिनका प्रकरण चल रहा है उन सभी का निपटारा लोक अदालत के माध्यम से किया जाएगा ।
थाना प्रभारी शशिकांत सिन्हा ने ग्रामीणों को जानकारी देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार से कोई अनजान व्यक्ति का फोन आता है उसे अपनी जानकारी साझा न करें वो आपके आधारकार्ड , बैंक पासबुक का गलत तरीके से उपयोग करते हैं जिसमें भुगतान ग्रामीणों को पड़ता है। विधिक साक्षरता अभियान का यही उद्देश्य है कि जानकारी के आभाव में किसी भी प्रकार का अकृत्य घटना होने से बचें अपने नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने न दें नहीं तो भारी भरकर जुर्माना के साथ अभिभावकों के ऊपर कार्यवाही भी हो सकती है ।
महुआ शराब न बनाएं शराब से ही अधिक प्रकरण और घटनाएं होती हैं। जिसके चलते बाद में कानून के दायरे में आने के बाद अनावश्यक परेशानी उठानी पड़ती है। उक्त कार्यक्रम में मुख्य न्यायाधीश गिरवर सिंह राजपूत , नीरज फैलिक्स लकड़ा , थाना प्रभारी शशिकांत सिन्हा, के के यादव संदीप कोरी जनप्रतिनिधि विक्रम सिंह , आर्केश यादव सहित समाज सेवी शिवम बेहरा मुख्य रूप से मौजूद रहे ।