छत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ जनसंपर्कराज्यसरगुजासरगुजा संभाग

मैनपाट पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय में नवआरक्षक बुनियादी प्रशिक्षण का दीक्षांत परेड समारोह सम्पन्न

मैनपाट (सरगुजा) पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय मैनपाट, सरगुजा में नवआरक्षक बुनियादी प्रशिक्षण ग्यारहवां सत्र 2025 का दीक्षांत परेड समारोह आज बड़े उत्साह के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री दीपक कुमार झा (भा.पु.से.), पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज उपस्थित रहे, जिन्होंने प्रातः 9:15 बजे परेड की सलामी ली।

मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण किए जाने के बाद पुलिस अधीक्षक मैनपाट श्री सचिन्द्र चौबे ने नवआरक्षकों को शपथ दिलाई। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक पीटीएस मैनपाट ने प्रशिक्षण अवधि और संस्थान से संबंधित प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।

अपने प्रेरणादायी उद्बोधन में आईजी सरगुजा श्री दीपक कुमार झा ने कहा कि आरक्षक पुलिस विभाग का अनिवार्य और आधार स्तंभ है। उसका कार्य एवं आचरण ही विभाग की छवि को परिभाषित करता है। उन्होंने नवआरक्षकों को नवीन तीन आपराधिक कानूनों के अनुरूप दक्षता से कार्य करने की सीख दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले नवआरक्षकों को मुख्य अतिथि द्वारा नकद पुरस्कार, प्रशस्ति प्रमाण पत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया।

इस सत्र में कांकेर से 49, नारायणपुर से 36, कोण्डागांव से 28, सुकमा से 31 और बीजापुर से 37 सहित कुल 181 नवआरक्षकों ने प्रशिक्षण पूरा किया।

दीक्षांत परेड का नेतृत्व परेड कमांडर रमेश कुमार मज्जी एवं सहायक परेड कमांडर खेमन लाल भोयर ने किया।

कार्यक्रम के अंत में पुलिस अधीक्षक पीटीएस मैनपाट द्वारा मुख्य अतिथि आईजी दीपक कुमार झा, पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री राजेश अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राकेश पाटनवार को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।

समारोह में जिले के पुलिस अधिकारीगण, जनप्रतिनिधि, पत्रकार, आम नागरिक एवं स्कूली छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता श्रीमती सुनीता दास द्वारा किया गया।

दीक्षांत परेड समारोह का समापन प्रातः 10:20 बजे हुआ।

Related Articles

Back to top button