सरगुजा: पीडीएस दुकानों में गड़बड़ी, घुटरापारा में 65 लाख रुपये का राशन शॉर्टेज

सरगुजा जिले के घुटरापारा इलाके की पीडीएस दुकान में करीब 65 लाख रुपये के राशन की कमी पाई गई है। खाद्य विभाग ने दुकान संचालक समिति के अध्यक्ष पवन सिंह, उपाध्यक्ष सुनिता पैंकरा, और सहायक विक्रेता फरहान सिद्दीकी, प्रिंस जायसवाल, सैफ अली, मुकेश यादव के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज किया है।
जांच में पता चला कि दुकान से 1613 क्विंटल चावल, 10.43 क्विंटल शक्कर और 48.24 क्विंटल चना की कमी थी। प्रशासन ने अब इनसे गबन की राशि वसूलने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।
सरगुजा में यह पहला मामला नहीं है जब गरीबों के राशन में गड़बड़ी सामने आई हो। इसके पहले भी जिले की पीडीएस दुकानों में अनियमितताओं के मामले दर्ज हो चुके हैं, लेकिन प्रशासन इसे पूरी तरह नियंत्रित नहीं कर पा रहा है।
खाद्य अधिकारी एसबी कामठे का कहना है:-
“हम मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रहे हैं और गबन की राशि वसूलेंगे।”