जिला पंचायत सीईओ ने की जिला स्तरीय योजनाओं की समीक्षा, तय समय सीमा में लक्ष्य हासिल करने के निर्देश

अम्बिकापुर / जिला पंचायत सीईओ श्री विनय कुमार अग्रवाल ने जिला पंचायत सभाकक्ष में जिले की विभिन्न योजनाओं की प्रगति, लंबित कार्यों एवं आगामी कार्ययोजना की विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक में महात्मा गांधी नरेगा, स्वच्छ भारत मिशन, बिहान योजना तथा प्रधानमंत्री आवास योजना सहित प्रमुख योजनाओं की कार्यवाही पर विस्तार से चर्चा हुई।
नरेगा योजना की समीक्षा
जिला पंचायत सीईओ श्री अग्रवाल ने महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत युक्तधारा योजना के अंतर्गत बनने वाली कार्ययोजना में लिए जाने वाले कार्यों पर चर्चा की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि आगामी 2 अक्टूबर को आयोजित होने वाली ग्राम सभा में अनिवार्य रूप से कार्ययोजना का अनुमोदन कराया जाए। पूर्ण हो चुके कार्यों में शीघ्र सीसी लगाने के निर्देश भी दिए गए। सभी मजदूरों का आधार आधारित भुगतान (Aadhaar Based Payment) और ई-केवाईसी प्रक्रिया 30 अक्टूबर तक पूर्ण करने को निर्देशित किया।
स्वच्छ भारत मिशन योजना की प्रगति
स्वच्छ भारत मिशन योजना अंतर्गत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन की समीक्षा करते हुए जिला पंचायत सीईओ ने सभी ग्राम पंचायतों में डोर-टू-डोर कचरा एकत्रीकरण व पृथक्करण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही यूजर चार्ज बढ़ाने और बचे हुए व्यक्तिगत पारिवारिक शौचालयों की जियो टैगिंग कार्य शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया।
बिहान योजना की समीक्षा
जिला पंचायत सीईओ श्री अग्रवाल ने बिहान योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि रिवॉल्विंग फंड का लक्ष्य पूर्ण करने तथा समूहों के बैंक लिकेंज प्रकरणों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए।
प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा
जिला पंचायत सीईओ ने प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत तकनीकी सहायकों को आबंटित ग्राम पंचायतों में 20 अक्टूबर तक 13,376 आवास पूरे करने का लक्ष्य दिया गया है। अब तक 7,246 आवास पूर्ण हो चुके हैं जबकि शेष 6,130 आवास निर्धारित समयसीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिया। जिले में वित्तीय वर्ष 2024-25 में 36,888 लक्षित आवासों के विरुद्ध 31,877 आवास स्वीकृत किए गए हैं। इनमें से 36,411 आवासों को प्रथम किश्त, 20,669 को द्वितीय किश्त, 6,693 को तृतीय किश्त तथा 13,103 आवास पूर्ण किए जा चुके हैं।
कलेक्टर श्री विलास भोस्कर ने समीक्षा के दौरान सभी तकनीकी सहायकों को अक्टूबर माह तक 6,000 आवास पूर्ण करने का सख्त निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि निरंतर फील्ड विजिट कर प्रगति लाना अनिवार्य है। मैनपाट क्षेत्र की धीमी प्रगति पर असंतोष जताते हुए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्धारित लक्ष्य अनुरूप कार्य करने को निर्देशित किया।
जिला पंचायत सीईओ श्री विनय कुमार अग्रवाल ने सभी जनपद सीईओ को योजनाओं में लक्ष्य अनुसार प्रगति लाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने तकनीकी सहायकों से कहा कि वे ईमानदारी एवं मेहनत से अपनी ग्राम पंचायतों में निर्माण कार्यों का फील्ड विजिट कर प्रगति सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी (ग्राम्य यांत्रिकी सेवा), कार्यक्रम अधिकारी, सब-इंजीनियर, बीपीएम एवं तकनीकी सहायक उपस्थित रहे।