छत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ जनसंपर्कराज्यसरगुजासरगुजा संभाग

स्वच्छता ही सेवा अभियान‘‘ के तहत लखनपुर में अमृत सरोवर तालाब में विशेष सफाई कार्यक्रम का हुआ आयोजन

स्वच्छग्राही समूह की दीदियों, जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणजनों ने मिलकर की सफाई

अम्बिकापुर / “स्वच्छता ही सेवा अभियान” के अंतर्गत बुधवार को जनपद पंचायत लखनपुर के ग्राम पंचायत जमगवा में अमृत सरोवर तालाब में विशेष सफाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में स्वच्छाग्रही समूह की दीदियों, जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणजनों ने मिलकर तालाब की सफाई की।

कार्यक्रम में जनपद सीईओ लखनपुर श्रीमती स्वेच्छा सिंह ने उपस्थित जनों को स्वच्छता शपथ दिलाई और सभी को अपने गांव को स्वच्छ बनाए रखने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष श्रीमती शशिकला सिंह, जनपद उपाध्यक्ष श्री कामेश्वर राजवाड़े, ग्राम सरपंच श्री समर बहादुर सिंह, उपसरपंच श्रीमती रूपा पंचदेव, कार्यक्रम अधिकारी श्री अभिषेक मिंज, एनआरएलएम बीपीएम श्री मनोज किस्पोटा सहित जनप्रतिनिधि एवं खण्डस्तरीय कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button