उपमुख्यमंत्री से मिला सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन, भाड़ा वृद्धि की मांग

रायपुर_ छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन (CCTWA) का एक प्रतिनिधिमंडल रविवार को राज्य के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा से मिला। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व एसोसिएशन के अध्यक्ष अंजय शुक्ल ने किया।
मुलाकात का मुख्य उद्देश्य अल्ट्राटेक कुकुरडीह प्लांट में भाड़े की दरों में वृद्धि की मांग उठाना रहा। एसोसिएशन के सदस्यों ने उपमुख्यमंत्री को बताया कि लगातार मांग के बावजूद अब तक भाड़े में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है, जिससे ट्रांसपोर्टरों को भारी आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने उनकी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और सहयोग का आश्वासन दिया। इसके बाद प्रतिनिधिमंडल ने राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा से भी मुलाकात की और उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया। राजस्व मंत्री ने भी सकारात्मक रुख अपनाते हुए पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाया।
प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष अंजय शुक्ल, संरक्षक अशोक जैन, सुधीर अग्रवाल, इंद्रजीत सिंह, प्रवक्ता अरुण तुलस्यान, कोषाध्यक्ष मलकीत सिंह, संगठन मंत्री गणेश जैसवाल, सुखदेव सिंह सिद्धू सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।
एसोसिएशन को उम्मीद है कि इस पहल से उनकी मांगों पर जल्द ही विचार किया जाएगा और ट्रांसपोर्टरों को राहत मिलेगी।