लखनपुर साप्ताहिक बाजार में पॉकेटमारी और मोबाइल चोरी, लोग दहशत में

सरगुजा अम्बिकापुर लखनपुर महफूज हैदर
लखनपुर नगर पंचायत क्षेत्र के साप्ताहिक बाजार में बुधवार को एक बार फिर चोरों के गिरोह ने सक्रिय होकर मोबाइल चोरी और पॉकेटमारी की घटनाओं को अंजाम दिया।
10 सितंबर बुधवार को लखनपुर निवासी शैलेंद्र गुप्ता का लगभग 70 हजार रुपये की कीमत का सैमसंग मोबाइल S24 तथा गणेशपुर निवासी मंदिरका ठाकुर का ओप्पो मोबाइल भीड़-भाड़ के दौरान अज्ञात चोरों ने उड़ा लिया। दोनों पीड़ित सब्जी खरीदने बाजार पहुंचे थे और लगभग शाम 4:30 बजे यह घटना हुई।
ग्रामीणों ने बताया कि साप्ताहिक बाजार में बाहर से आए महिला-पुरुष और बच्चों तक को शामिल कर गिरोह बनाकर चोरी की जाती है। भीड़ का फायदा उठाकर पॉकेटमारी और मोबाइल चोरी की घटनाएं हर सप्ताह बढ़ती जा रही हैं।
पीड़ित लोगों का कहना है कि पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने पर उन्हें घंटों बैठाकर पूछताछ की जाती है, लेकिन न तो मोबाइल बरामद होता है और न ही कोई ठोस कार्रवाई होती है। इसी वजह से अब अधिकतर लोग रिपोर्ट लिखवाना भी जरूरी नहीं समझते।
स्थानीय लोगों का आरोप है चोरों के हौसले बुलंद हैं। लखनपुर सहित आसपास के बाजारों में हर सप्ताह इस तरह की पॉकेट मेरी मोबाइल चोरी वारदातें सामने आ रही हैं।
लखनपुर थाना प्रभारी शशिकांत सिंह ने इस संबंध में बताया कि लगातार पुलिस के द्वारा बाजारों में पेट्रोलिंग की जाती है कुछ संदिग्ध बाहरी व्यक्तियों को भी पूछताछ किया जाता है । बाजारों में किस तरह की चोरी की सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस टीम पहुंचकर थाने में लाकर पूछताछ कर कार्रवाई की जाती है।