जिला पंचायत सदस्य इंजिनियर श्री निर्मल कुजूर के सहयोग से परमेश्वर डोरा माझी को आकाशीय बिजली से संबंधित मुवाजा राशि 4 लाख मिला

मैनपाट_ग्राम पंचायत कतकालो के निवासी परमेश्वर डोरा माझी की पुत्री स्वर्गीय अमृता डोरा माझी जिसकी मृत्यु 23/09/2021 को आकाशीय बिजली गिरने से हो गई थी, यह एक बहुत दुखद घटना था। जिसके बाद पिता परमेश्वर डोरा माझी ने तहसील में मुवाजा के लिए आवेदन किया था। केस लम्बे समय से तहसील कार्यालय में पेंडिग था। तहसील कार्यालय का चक्कर लगाने से भी फ़ाइल आगे नहीं बढ़ पा रहा था। उससे परमेश्वर डोरा माझी बहुत परेशान था, अंतत: क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य इंजिनियर श्री निर्मल कुजूर (डी.डी.सी.) के पास परिवार सहायता राशि नहीं मिलने का बात कही थी। उसके बाद इंजिनियर श्री निर्मल कुजूर के प्रयास से तहसील कार्यालय से फ़ाइल आगे बढ़ा और केस का निराकरण में तेजी आया। इस प्रकारण से संबंधित बात को जिला पंचायत के बैठक में भी रखा था। जिसका परिणाम दिनांक 09/09/2025 को आवेदक श्री परमेश्वर डोरा माझी के सीधे खाते में 4 लाख रूपये जिला से डाल दिया गया हैं। आज आवेदक के घर जा कर जिला पंचायत सदस्य इंजिनियर श्री निर्मल कुजूर जी ने कतकालो के सरपंच श्री अमित तिग्गा के साथ श्री परमेश्वर डोरा माझी जी से भेंट मुलाक़ात कर उनका हाल-चाल पूछा और आगे भी किसी प्रकार का क़ोई समस्या होगा तो उसका समाधान करवाने में मदद करने का आश्वासन दिया।।