छत्तीसगढ़राज्य

वैशाली नगर में भव्य शिक्षक सम्मान समारोह, 500 शिक्षकों का हुआ सम्मान

दुर्ग ज़िले के वैशाली नगर के मैरिज हॉल में आज शिक्षक दिवस के अवसर पर सर्व समाज कल्याण समिति की ओर से भव्य शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस विशेष अवसर पर शहर के विभिन्न क्षेत्रों से 50 से अधिक स्कूलों के करीब 500 शिक्षक एक साथ उपस्थित हुए। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सर्व समाज कल्याण समिति के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह और उनकी पूरी टीम मौजूद रही, जिन्होंने शिक्षकों का सम्मान किया।

 

वैशाली नगर के मैरिज हॉल में सर्व समाज कल्याण समिति द्वारा भव्य शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित हुआ। समारोह की शुरुआत में समिति के पदाधिकारियों ने शिक्षकों को सम्मान-पत्र, शॉल और स्मृति चिह्न भेंट कर उनका अभिनंदन किया। इसके बाद शिक्षकों से आशीर्वाद भी प्राप्त किया गया। मंच पर बारी-बारी से शिक्षकों को बुलाकर सम्मानित किया गया, जहां हर किसी के चेहरे पर गर्व और खुशी की झलक साफ नजर आ रही थी।इस अवसर पर अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह ने कहा कि यह आयोजन डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के अवसर पर किया गया है, जो शिक्षा और ज्ञान के प्रतीक माने जाते हैं। उन्होंने कहा की शिक्षक हमारे गुरु और मार्गदर्शक हैं, जो हमें जीवन में सही दिशा दिखाते हैं। समाज में उनका योगदान अतुलनीय है।अध्यक्ष ने यह भी घोषणा की कि सभी सम्मानित शिक्षकों को एसबीएस अस्पताल में निशुल्क इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इस घोषणा पर शिक्षकों ने खुशी व्यक्त करते हुए समिति का आभार जताया।समारोह में समिति के पदाधिकारी, स्कूलों के प्राचार्य, शिक्षाविद् और बड़ी संख्या में शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे। एक ही मंच पर 500 शिक्षकों को सम्मानित करने का यह आयोजन शहर में यादगार बन गया।

Related Articles

Back to top button