छत्तीसगढ़दुर्गराज्य

दुर्ग पुलिस ने सुलझाई अंधे कत्ल की गुत्थी – पत्नी और प्रेमी निकले कातिल

दुर्ग _पुलिस ने एक सनसनीखेज अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझा लिया है, जिसमें पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची थी। 24 अगस्त को शराब पिलाने के बहाने आंवला बाड़ी ले जाकर पत्थर से वार कर हत्या की गई। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

दरअसल घटना 24 अगस्त की है, जब पुलिस चौकी नगपुरा क्षेत्र के आंवला बाड़ी में एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ। मृतक की उम्र लगभग 40-45 वर्ष बताई गई। पुलिस ने तत्काल पहचान के लिए कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना प्रसारित की और साइबर प्रहरी के जरिए मृतक की तस्वीर वायरल कराई। इसी दौरान अंजनी ठाकुर नामक महिला पहुंची, जिसने मृतक की पहचान अपने पति धनेश ठाकुर के रूप में की।मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने चौकी नगपुरा थाना पुलगांव में मर्ग क्रमांक 00/2025 दर्ज किया। शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में पाया गया कि मृतक की मौत किसी ठोस वस्तु से सिर पर चोट लगने से हुई है। इसके बाद अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 103 बीएनएस के तहत हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।वहीं क्राइम डीएसपी अजय सिंह ने बताया कि पुलिस की विशेष टीम ने गहन जांच के दौरान पता लगाया कि मृतक की पत्नी अंजनी ठाकुर का प्रेम संबंध हरपाल सिंह राजपूत के साथ पिछले 25 वर्षों से था। मृतक शराब का आदी था और पिछले दो माह से बेरोजगार रहने के कारण अक्सर अपनी पत्नी से पैसे मांगता था, नहीं देने पर गाली-गलौज करता था। घर पर हमेशा मौजूद रहने से अंजनी और हरपाल के मिलने में दिक्कत हो रही थी।इसी वजह से दोनों ने धनेश को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। 24 अगस्त को हरपाल ने अंजनी के एक्टिवा में धनेश को शराब पिलाने के बहाने आंवला बाड़ी ले जाकर शराब पिलाई। नशे में धुत धनेश के सिर पर हरपाल ने भारी पत्थर से वार कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद हरपाल ने अंजनी को फोन कर घटना की जानकारी दी।पुलिस ने सबूतों के आधार पर आरोपी हरपाल सिंह उर्फ छोटू और आरोपिया अंजनी ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Back to top button