
भिलाई_सीमा सुरक्षा बल (BSF) के सामरिक मुख्यालय (विशेष संक्रिया) द्वारा भिलाई के बीएसपी सीनियर सेकंडरी स्कूल ग्राउंड में एक बड़े वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस पहल का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और हरित भविष्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।
इस कार्यक्रम में बी.एस.एफ. के अधिकारियों, जवानों, स्कूली बच्चों और स्थानीय संगठनों ने मिलकर 500 से अधिक पौधे लगाए। रोपे गए पौधों में पीपल, बरगद और नीम जैसे महत्वपूर्ण और जीवनदायी प्रजातियाँ शामिल थीं। इन पौधों का चुनाव इसलिए किया गया क्योंकि ये न केवल पर्यावरण को लाभ पहुँचाते हैं बल्कि इनका सांस्कृतिक और औषधीय महत्व भी है।
इस कार्यक्रम का आयोजन कई स्थानीय संगठनों के सहयोग से हुआ, जिनमें महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय विचार मंच (छत्तीसगढ़ इकाई), पर्यावरण मित्र मंडल भिलाई, सेल्यूट तिरंगा संगठन और मां शारदा विद्यालय, सेक्टर 7, भिलाई शामिल थे।इस अवसर पर, सभी प्रतिभागियों ने एक शपथ भी ली। उन्होंने संकल्प लिया कि वे सिर्फ पौधे ही नहीं लगाएंगे, बल्कि उनकी देखभाल और संरक्षण को भी अपना नैतिक कर्तव्य मानेंगे ताकि धरती को हरा-भरा बनाया जा सके। यह कार्यक्रम इस बात को दर्शाता है कि पर्यावरण को बचाने के लिए सरकारी और गैर-सरकारी संगठनों का सामूहिक प्रयास कितना महत्वपूर्ण है।
यह आयोजन एक महत्वपूर्ण कदम है जो न केवल क्षेत्र की हरियाली को बढ़ाएगा बल्कि लोगों को पर्यावरण के प्रति उनकी जिम्मेदारी का एहसास भी कराएगा। BSF का यह प्रयास सुरक्षा के साथ-साथ सामाजिक और पर्यावरणीय दायित्वों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।