
पीड़िता के साथ छेड़छाड कर मारपीट करने वाले आरोपी को पुलिस ने चंद घंटे में किया गिरफ्तार
_महिलाओं एवं बच्चों के विरूद्ध घटित अपराध में पुलिस कर रही है त्वरित व कड़ी कार्यवाही
रामकुमार भारद्वाज फरसगांव :- अपने ही सगे रिस्तेदार के साथ छेड़छाड़ कर दुष्कर्म करने की कोशिश करने वाले आधेड़ को फरसगांव थाना पुलिस ने चंद घंटो में गिरफ्तार किया है, वहीं आरोपी को जेल भेजने की तैयारी कर रही है।
फरसगांव थाना पुलिस ने बताया कि प्रार्थिया ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि प्रार्थिया के पति की मृत्यु होने के बाद प्रार्थिया के रिस्तेदार प्रार्थिया के उपर बुरी नजर रखता है तथा बार-बार प्रार्थिया को मेरे साथ रहना बोलकर छेडता है। दिनांक 14 जुलाई को प्रार्थिया घर में अकेली थी तब फागूराम मण्डावी प्रार्थिया के घर के अंदर घुसकर प्रार्थिया के साथ अश्लील हरकत कर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने के लिए प्रार्थिया के हाथ, शरीर व कपड़े को खींचतान कर रहा था। प्रार्थिया के द्वारा मना करने पर मारपीट कर जमीन में पटक दिया था और जब भी मौका मिलता है फागूराम प्रार्थिया के घर अंदर घुसकर प्रार्थिया के साथ छेडछाड व जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने के लिए प्रार्थिया के पुरे कपडे को निकालने का प्रयास करता है तथा प्रार्थिया को बाहर निकलने नहीं देता है। मना करने पर तेरा पति तो मर गया है जमीन मेरे नाम पर है बोलकर घर से निकालने की धमकी देकर, मारपीट करता है। दिनांक 23 अगस्त को सुबह करीबन 11.00 बजे जब प्रार्थिया के घर में फागूराम मण्डावी दारू पीकर प्रार्थिया के रूम में घुसकर प्रार्थिया के साथ जबरदस्ती संबंध बनाने के लिए प्रार्थिया के हाथ, शरीर को खींच रहा था। कपडे को निकालने का प्रयास कर रहा था। प्रार्थिया के द्वारा मना करने पर प्रार्थिया के साथ धक्का मुक्की कर मारपीट किया है। कि प्रार्थिया के रिपोर्ट पर थाना फरसगांव में अपराध कमांक 109/2025 धारा 74, 75(1) (i) (ii), 76, 333 बीएनएस. कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता एवं संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव येदुवल्ली अक्षय कुमार के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कौशलेन्द्र देव पटेल के मार्गदर्शन में तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी फरसगांव अभिनव उपाध्याय के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी संजय सिंन्दे के नेतृत्व में विवेचना के दौरान आरोपी फागूराम मण्डावी पिता स्व. बुधराम मण्डावी उम्र 55 वर्ष निवासी सरगीपाल पारा आलोर को पूछताछ करने पर दिनांक घटना को जुर्म कारित करना स्वीकार करने पर दिनांक 24.08.2025 को विधिवत् गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक संजय सिन्दे थाना प्रभारी फरसगांव, महिला प्रधान आरक्षक बीना मण्डावी, आरक्षक मनोज वट्टी, नारायण शार्दूल की उल्लेखनीय भूमिका रही है।