छत्तीसगढ़राज्यसरगुजासरगुजा संभाग

भारतीय पत्रकार समिति ने मंत्री राजेश अग्रवाल को दी बधाई, पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के विकास को लेकर जताई उम्मीदें

अम्बिकापुर सरगुजा महफूज हैदर_छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा हाल ही में प्रदेश कैबिनेट का विस्तार करते हुए अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल को पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री का दायित्व सौंपा गया है। मंत्री पद की शपथ लेने के बाद से ही क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है। उनके समर्थक, पार्टी कार्यकर्ता, समाजसेवी संगठन और आम नागरिक लगातार उनके निवास पहुंचकर उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं। निवास स्थल पर मानो उत्सव का माहौल है, जहाँ रोजाना बधाई देने वालों की भीड़ उमड़ रही है।

इसी कड़ी में भारतीय पत्रकार समिति के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने भी 21 अगस्त, गुरुवार को मंत्री राजेश अग्रवाल से सौजन्य भेंट कर उनका अभिनंदन किया। समिति के पदाधिकारियों ने मंत्री अग्रवाल का पारंपरिक ढंग से स्वागत करते हुए उनके गले में फूलों का गज हार पहनाया और पुष्पगुच्छ भेंट कर उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर मंत्री अग्रवाल ने पत्रकारों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि लोकतंत्र की मजबूती में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ माना जाता है। उन्होंने कहा कि पत्रकार केवल समाचार संप्रेषण तक सीमित नहीं हैं, बल्कि समाज और जनता की आवाज़ को शासन-प्रशासन और जनप्रतिनिधियों तक पहुँचाने का कार्य करते हैं। यही कारण है कि लोकतंत्र में पत्रकारों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।

मंत्री अग्रवाल ने पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान अपने विभाग से जुड़े प्राथमिकताओं को साझा किया। उन्होंने कहा कि अंबिकापुर सहित पूरे सरगुजा संभाग में पर्यटन स्थलों के विकास कार्यों को तेज गति से आगे बढ़ाया जाएगा। यहां की प्राकृतिक सुंदरता और ऐतिहासिक धरोहरें देशभर के पर्यटकों को आकर्षित करने की क्षमता रखती हैं। पर्यटन के क्षेत्र में निवेश बढ़ने से स्थानीय युवाओं के लिए रोज़गार के नए अवसर पैदा होंगे।

 

उन्होंने कहा कि अंबिकापुर और सरगुजा अंचल में पहले से ही कई दर्शनीय स्थल मौजूद हैं, जिनके सौंदर्यीकरण और बेहतर प्रबंधन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। सड़क संपर्क, यातायात की सुविधा और बुनियादी ढांचे को मजबूत कर यहां के पर्यटन को नई पहचान दिलाई जाएगी। साथ ही सांस्कृतिक धरोहरों को संरक्षित कर उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रचारित करने की योजनाएँ भी प्राथमिकता पर होंगी।

विकास की अन्य योजनाओं पर चर्चा करते हुए मंत्री अग्रवाल ने कहा कि सड़क निर्माण और आधारभूत संरचना को बेहतर बनाना सरकार की प्रमुख जिम्मेदारी है। बेहतर सड़कें बनने से न केवल पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा बल्कि क्षेत्रीय व्यापार और रोजगार के अवसरों का भी विस्तार होगा।

कार्यक्रम में उपस्थित भारतीय पत्रकार समिति के प्रदेश महासचिव अखिलेश जायसवाल, सरगुजा संभाग अध्यक्ष प्रफुल्ल कुमार यादव, संभाग उपाध्यक्ष इमरान अंसारी, जिला अध्यक्ष राजेश प्रसाद गुप्ता, जिला महासचिव आमोद कुमार तिवारी, उपाध्यक्ष ईबरार खान जिला मीडिया प्रभारी विजेंद्र प्रजापति, जिला संरक्षक मुन्ना पांडे, वरिष्ठ सदस्य समीम खान, भारत लाल गुप्ता,सुरेश साहू, दिनेश बारी, अमित बारी, ब्लॉक पदाधिकारी परमान राजवाड़े, विकास अग्रवाल, ब्लॉक उपाध्यक्ष महफूज हैदर, ओम नारायण, सितेश सिदार समेत बड़ी संख्या में पत्रकार साथी शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button