बांध में नहाने गया युवक डूबा, घंटों तलाश के बाद भी नहीं मिला शव

बांध में नहाने गया युवक डूबा, घंटों तलाश के बाद भी नहीं मिला शव
कोटछाल जलाशय की घटना, पुलिस व एसडीआरएफ की टीम आज फिर चलाएगी सर्च ऑपरेशन
सीतापुर (अम्बिकापुर)_सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित कोटछाल जलाशय में नहाने गए एक युवक की डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान ग्राम बंगरकालो जामढोढ़ी निवासी 32 वर्षीय सुलेश मरावी पिता स्व. अंतराम मरावी के रूप में हुई है। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने घंटों तलाश की, लेकिन अंधेरा होने तक शव का कोई सुराग नहीं लग सका।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दोपहर करीब 1 बजे सुलेश अपनी मां, बहनोई और बेटे के साथ जलाशय में नहाने गया था। नहाते समय उसकी चप्पल पानी में बह गई, जिसे निकालने के प्रयास में वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया। बहनोई ने उसे बचाने की भरसक कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सका। देखते ही देखते सुलेश पानी में समा गया।
सूचना मिलते ही सीतापुर थाना प्रभारी गौरव कुमार पांडेय दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्थिति को नियंत्रित किया और तत्परता से एसडीआरएफ टीम को बुलाया गया। गोताखोरों की मदद से घंटों तक खोजबीन की गई, लेकिन सफलता नहीं मिली। अंधेरा होने के कारण तलाशी अभियान को अस्थायी रूप से रोकना पड़ा।
थाना प्रभारी ने बताया कि एसडीआरएफ की टीम रात को गांव में ही रुकेगी और सुबह एक बार फिर तलाशी अभियान चलाया जाएगा। इधर, घटना के बाद गांव में मातम पसरा है और मृतक के परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है।