Breaking Newsछत्तीसगढ़राज्यसरगुजासरगुजा संभाग

विकास के दावों की खुली पोल: सड़क-पुल के अभाव में झेलगी से ढोई गई गर्भवती महिला

सरगुजा, सरगुजा जिले के लुंड्रा ब्लॉक में एक बार फिर विकास की सच्चाई सामने आ गई है। धौरपुर थाना अंतर्गत ग्राम रवई जाटासेमर में एक गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा होने पर झेलगी (कांवर) में बैठाकर लगभग 1.5 किलोमीटर पैदल चलकर नदी पार कर एंबुलेंस तक पहुंचाया गया।

गांव में सड़क, पुल और पक्की रास्तों का अभाव अब भी बड़ा सवाल बना हुआ है। ग्रामीणों ने बड़ी मुश्किल से महिला को कांवर में लिटा कर एंबुलेंस तक पहुँचाया, जिसके बाद उसे धौरपुर अस्पताल ले जाया गया।

यह कोई पहली तस्वीर नहीं है। सरगुजा से अक्सर ऐसे दृश्य सामने आते हैं जहाँ बुनियादी सुविधाओं के अभाव में ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है

प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से सवाल:

कब तक झेलगी बनेगी एंबुलेंस का विकल्प?

कब तक गर्भवती महिलाओं की जान जोखिम में डाली जाएगी?

Related Articles

Back to top button