मैनपाट ब्लॉक में धूमधाम से मनाई गई कृष्ण जन्माष्टमी,सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो हुए शामिल, सीतापुर टीम ने मटकी फोड़ प्रतियोगिता में मारी बाज़ी

मैनपाट (सीतापुर)_मैनपाट ब्लॉक में कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व इस वर्ष भी बड़ी धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन यादव समाज द्वारा किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत यादव समाज द्वारा भव्य रैली के साथ की गई, जिसके बाद विधिवत पूजा-अर्चना कर श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ कार्यक्रम में सम्मिलित हुए और सभी को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दीं।
मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा विधानसभा स्तरीय मटकी फोड़ प्रतियोगिता, जिसमें विभिन्न टीमों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में सीतापुर टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया।
वहीं, भंवराडांड की युवतियों की टीम ने अपने उत्साह और प्रदर्शन से सभी का ध्यान खींचा और प्रतियोगिता में तीसरा स्थान हासिल कर खास सराहना बटोरी।
इस अवसर पर विधायक रामकुमार टोप्पो ने कहा कि “ऐसे सांस्कृतिक आयोजनों से हमारी परंपराएं जीवित रहती हैं और युवाओं को अपनी संस्कृति से जुड़ने का अवसर मिलता है।” उन्होंने सभी प्रतिभागियों और आयोजकों को बधाई देते हुए कार्यक्रम की सराहना की।