Breaking Newsछत्तीसगढ़राज्यसरगुजासरगुजा संभाग

सीतापुर में हर्षोल्लास से मना 79वाँ स्वतंत्रता दिवस, विधायक रामकुमार टोप्पो ने किया विभिन्न स्थलों पर ध्वजारोहण

सीतापुर,पूरा देश जब आज 79वाँ स्वतंत्रता दिवस गर्व और सम्मान के साथ मना रहा है, तब सीतापुर में भी यह राष्ट्रीय पर्व बड़े हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया गया। नगर के विभिन्न स्थलों पर ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें सीतापुर विधायक श्री रामकुमार टोप्पो मुख्य रूप से सम्मिलित हुए।

विधायक श्री टोप्पो ने सर्वप्रथम अपने विधायक कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी के सदस्यों तथा क्षेत्रवासियों की उपस्थिति में ध्वजारोहण कर तिरंगे को नमन किया। इसके पश्चात उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के युवाओं के लिए स्थापित एम एल ए एजुकेशन कोर सेंटर में ध्वजारोहण किया। यह पहला अवसर था जब इस केंद्र में स्वतंत्रता दिवस पर झंडा वंदन हुआ।

कार्यक्रमों की शृंखला में अगला पड़ाव था केन मेमोरियल मिशन स्कूल, जहां विधायक महोदय ने छात्र-छात्राओं के साथ ध्वजारोहण किया और उन्हें स्वतंत्रता संग्राम के महानायकों के बारे में प्रेरणादायक बातें बताईं।

अंत में श्री टोप्पो ने लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम पहुंचकर ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर शहर के गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

स्टेडियम में एक विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीतों और नृत्यों के माध्यम से देशप्रेम की भावना को जीवंत कर दिया।

विधायक श्री टोप्पो ने इस अवसर पर सभी नागरिकों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं और स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करते हुए नागरिकों से राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी की अपील की।

Related Articles

Back to top button