Breaking Newsछत्तीसगढ़राज्यसरगुजासरगुजा संभाग

राजस्व पटवारी संघ ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन, 16 अगस्त से ऑनलाइन कार्य बहिष्कार की चेतावनी

अंबिकापुर, – राजस्व पटवारी संघ, जिला सरगुजा ने आज तहसील कार्यालय अंबिकापुर पहुंचकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से संघ ने संसाधन भत्ता, किसान पंजीयन, नक्शा अंकन, नवीन सर्वेक्षण-बंदोबस्त, डिजिटल क्रॉप सर्वे सहित अपनी कई लंबित मांगों के शीघ्र निराकरण की मांग की है।

संघ ने ज्ञापन में स्पष्ट किया कि वर्तमान में पटवारियों पर अनेक अतिरिक्त कार्यभार थोपे जा रहे हैं, जिनके लिए न तो मानदेय निर्धारित है और न ही आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। संघ ने बरसात के मौसम में नक्शा बटांकन कार्य को अव्यवहारिक बताते हुए कहा कि इससे फसलों एवं अभिलेखों को नुकसान पहुंच सकता है। अतः यह कार्य फसल कटाई के बाद ही कराया जाए।

ज्ञापन में गिरदावरी टीम में अन्य सदस्यों की अनुपस्थिति, DCS कार्य में आ रही तकनीकी विसंगतियां, सर्वेयर की नियुक्ति और अप्रूवल में आ रही समस्याएं, तथा बिना संसाधन के अतिरिक्त कार्यभार जैसे मुद्दों पर भी गंभीर आपत्ति दर्ज की गई है।

संघ ने पदोन्नति नियमों में संशोधन, नायब तहसीलदार की विभागीय परीक्षा शीघ्र आयोजित करने तथा पटवारियों को अनावश्यक कार्यों से मुक्त करने की भी मांग की है।

ऑनलाइन कार्य बहिष्कार की चेतावनी

राजस्व पटवारी संघ ने चेतावनी दी है कि यदि 15 अगस्त 2025 तक संसाधन भत्ता जारी नहीं किया गया, तो 16 अगस्त 2025 से समस्त ऑनलाइन कार्यों का बहिष्कार किया जाएगा। संघ ने स्पष्ट किया है कि इस स्थिति के लिए संपूर्ण जवाबदेही शासन और प्रशासन की होगी।

Related Articles

Back to top button