छत्तीसगढ़सरगुजा

स्कूली छात्रा से छेड़छाड़ थाने में युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

सरगुजा(महफूज हैदर लखनपुर)_लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत स्कूली छात्रा से छेड़छाड़ करने के मामला सामने आया है।पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 23 जुलाई को दोपहर 2 बजे स्कूल में लंच छुट्टी होने के बाद छात्रा घर जाने निकली इसी दौरान फिरोज खान निवासी जमगला ने स्कूली छात्रा का रास्ता रोककर आई लव यू कहकर तुम मुझे प्यार करती हो कि नहीं! बोल कर डराया कक्षा नवमी की छात्रा डरकर वहां से भागी और अपने स्कूल के शिक्षकों और परिजनों को घटना के संबंध में जानकारी दी।25 जुलाई दिन शुक्रवार को स्कूली छात्रा ने परिजनों के साथ थाना आकर युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने आवेदन दिया लखनपुर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ 126(2) 79 75 (1)(I ) (IV)( 3) बीएनएस तथा पॉक्सो एक्ट B 12 के तहत रिपोर्ट दर्ज करते हुए मामले की जांच में जुटी है।

Related Articles

Back to top button