
बलरामपुर
3 वर्ष के नाबालिक बच्चे की दी गई बलि,अंधविश्वास का मामला आया सामने
बलि देने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार,
अपने बच्चों की बीमारी ठीक हो जाने के अंधविश्वास में आरोपी ने 3 वर्ष के नाबालिक बच्चों की दी बलि,
नबालिक बच्चों को मिठाई बिस्किट देने के बहाने बहला फुसला कर आरोपी ले गया था अपने घर,
1 फरवरी 2024 को आरोपी ने घटना को दिया था अंजाम,
लोहे के छुरी से गला रेत कर आरोपी ने बच्चों की थी हत्या,
आरोपी ने हत्या के बाद धड़ को बोड़ा में भरकर उसी रात लगा दी थी आग,
नाबालिक बच्चों के सर को कपड़े में लपेटकर 3 दिन तक अपने घर में छुपा कर रखा था आरोपी,
बच्चों के परिजनों के खोजबीन के दौरान आरोपी ने बच्चो के सर को बोड़दहा नाला के किया था दफन,
शक के आधार पर आरोपी से की जा रही थी पूछताछ आरोपी का हर बार बयान बदलने पर पुलिस कड़ाई से की पूछताछ,
कड़ाई से पूछताछ के दौरान आरोपी ने कबूला जुर्म,
आरोपी के बताएं अनुसार बोड़दहा नाला के पास से मिला खोपड़ीनुमा हड्डी,
हत्या में उपयोग किया गया लोहे की छुरी को भी पुलिस ने किया जप्त,
सामरी पाठ पुलिस ने की कार्यवाही आरोपी को भेजा जेल।
वैभव बैंकर – एसपी बलरामपुर