छत्तीसगढ़सरगुजा

कलेक्टर ने किया घंघरी एवं सूर धान संग्रहण केंद्रों का औचक किया निरीक्षण,धान उठाव में प्रगति लाने और आवागमन सुगम बनाने के दिए निर्देश

अम्बिकापुर / कलेक्टर श्री विलास भोसकर ने आज अंबिकापुर के घंघरी तथा सीतापुर के सूर धान संग्रहण केंद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने धान उठाव की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताते हुए संबंधित अधिकारियों को धान उठाव कार्य में तेजी लाने के सख्त निर्देश दिए।

कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि बारिश के कारण उठाव में आ रही बाधाओं को दूर करने हेतु ट्रांसपोर्टिंग स्थल पर गिट्टी-मुरूम की व्यवस्था कर रास्ता दुरुस्त किया जाए, जिससे आवागमन में सुविधा हो सके। साथ ही कलेक्टर ने धान संग्रहण प्रभारी एवं डीएमओ को हिदायत देते हुए कहा कि लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी, निर्धारित समय सीमा में धान उठाव का कार्य हर हाल में पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करें।

निरीक्षण के दौरान एसडीएम श्री नीरज कौशिक, तहसीलदार, सीसीबी नोडल अधिकारी, डीएमओ, खाद्य अधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button