छत्तीसगढ़सरगुजा

कलेक्टर ने आज सीतापुर विकासखंड के सेदम एवं भूसू स्थित खाद-बीज वितरण केंद्रों का किया औचक निरीक्षण

कलेक्टर ने खाद-बीज वितरण केंद्रों और सहकारी बैंक का किया औचक निरीक्षण

किसानों को समय पर खाद-बीज उपलब्ध कराने व वितरण व्यवस्था दुरुस्त करने के दिए निर्देश

कलेक्टर ने समिति केंद्र में खाद की गुणवत्ता का किया अवलोकन

अम्बिकापुर / कलेक्टर श्री विलास भोसकर ने आज सीतापुर विकासखंड के सेदम एवं भूसू स्थित खाद-बीज वितरण केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने यूरिया, डीएपी, इफको, पोटाश और धान बीज की उपलब्धता एवं वितरण की स्थिति की जानकारी ली। इस दौरान डीएमओ ने जिले में खाद वितरण व्यवस्था की जानकारी देते हुए बताया कि इस समय एनपीके 240 मेट्रिक टन, डीएपी 450 मेट्रिक टन और नैनो डीएपी 2160 नग उपलब्ध हैं। खाद सामग्री समितियों को भेजी जा चुकी है। जिसका किसानों को शीघ्र वितरण प्रारंभ किया जाएगा।

कलेक्टर ने अधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा कि खरीफ सीजन के इस महत्वपूर्ण समय में सभी किसानों को समय पर एवं पर्याप्त मात्रा में खाद-बीज उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए वितरण व्यवस्था पारदर्शी और व्यवस्थित होनी चाहिए। साथ ही, उन्होंने समिति केंद्र में खाद की गुणवत्ता का भी बारीकी से अवलोकन किया।

कलेक्टर ने उपस्थित किसानों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और उन्हें आश्वस्त किया कि खाद एवं बीज की आपूर्ति समय पर और पारदर्शी ढंग से सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की समस्या होने पर किसान तत्काल प्रशासन को सूचित करें ताकि त्वरित समाधान सुनिश्चित हो सके।

जिला सहकारी मर्यादित बैंक का निरीक्षण

कलेक्टर श्री विलास भोसकर ने सीतापुर स्थित जिला सहकारी मर्यादित बैंक पहुंचकर बैंकिंग प्रक्रिया का आलोकन किया एवं किसानों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो बैंकिंग अधिकारी कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने किसानों द्वारा लिए गए ऋण की स्थिति की भी जानकारी ली।

निरीक्षण के दौरान एसडीएम श्री नीरज कौशिक, तहसीलदार, डीएमओ, खाद्य अधिकारी तथा सीसीबी नोडल अधिकारी भी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button