
दिल्ली के लिए रवाना होने से पहले मीडिया से मुख़ातिब हुए पूर्व मंत्री अमरजीत भगत
इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार छत्तीसगढ़ को पाषाण युग की तरफ धकेल रही है।
जंगल के जंगल काटे जा रहे हैं, स्कूल बंद किए जा रहे हैं।
एक तरफ़ कॉर्पोरेट को ज़मीन चाहिए — तो सरकार जंगल साफ़ करवा रही है।
दूसरी तरफ़ बच्चों को स्कूल चाहिए — तो सरकार चुप है।
जब सरकार का विकास मॉडल सिर्फ़ मुनाफ़े पर टिका हो, तो शिक्षा बोझ लगती है और जंगल मुनाफ़े का ज़रिया।