
सरगुजा_मैनपाट ब्लॉक के ग्राम पंचायत कदनई में प्राथमिक शाला कदनई (कदमटिकरा) नवीन शाला भवन निर्माण का उद्घाटन तथा शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया।
जहां मुख्य अतिथि के रूप में सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी मैनपाट जोलसन बड़ा, युवा सेना प्रमुख विराट भोय तथा कविता तिर्की सहित मुकेश मुदलियार प्रधानपाठक मा.शा.कदनई, मुन्ना राम प्रधानपाठक प्रा.शा.कदनई, जैना तिर्की प्रधानपाठक प्रा.शा.कदमटिकरा, प्रमोद कुमार गुप्ता शिक्षक मा.शा.कदनई, लक्ष्मी नारायण सिदार शिक्षक मा.शा.कदनई, अजीत कुमार गुप्ता सहायक शिक्षक प्रा.शा.कदमटिकरा, श्रीमती राजमिला चक्रधारी मझवारा सरपंच ग्राम पंचायत कदनई, महाजन मझवार, संजय मझवार,धनेश्वर मझवार, रजमन मझवार, दुहन राम, ठुकु राम, प्रेम साय इन सभी सम्माननीय ग्रामीण जनों की उपस्थिति रही।
सभी विद्यार्थियों को तिलक लगाकर उनका पैर छूकर सम्मान पूर्वक उन्हें स्कूल ड्रेस पाठ्यपुस्तक तथा मिठाई वितरण किया गया जहां उपस्थित मुख्य अतिथि के रूप में मैनपाट ABEO जोलसन बड़ा,युवा सेना प्रमुख विराट भोय तथा सुश्री कविता तिर्की के द्वारा विद्यार्थियों के अभिभावकों को प्रत्येक दिन बच्चों को स्कूल भेजने का आग्रह किया गया साथ ही साफ सफाई से होने वाले फायदे की जानकारी दी गई।।
सभी ग्रामीण जनों और सभी बच्चों को यह आश्वासन दिया गया कि वह हमेशा उनके सहयोग के लिए तत्पर रहेंगे शिक्षा के क्षेत्र में कहीं भी कोई भी दिक्कत होती है तो यथासंभव उनके समस्याओं का समाधान करने का पुरजोर कोशिश करेंगे, नए स्कूल बनने से ग्रामीणों में काफी खुशी का माहौल था।।