
प्रदेश उजाला सीतापुर_विधानसभा के काराबेल चौक में आज एक भावुक पल देखने को मिला जब 2017 में नक्सलियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए वीर सपूत कृष्णनाथ किंडो की मूर्ति का अनावरण किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो ने शहीद स्मारक का अनावरण कर चौक का नाम “शहीद कृष्णनाथ किंडो चौक” रखने की घोषणा की।
शहीद की प्रतिमा के अनावरण के दौरान उनका पूरा परिवार भावुक नजर आया, विशेषकर उनकी माता जी, जिन्होंने अपने बेटे की प्रतिमा को देखकर आंसू छलकाए। इस अवसर पर पुलिस विभाग, बीजेपी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
शहीद कृष्णनाथ किंडो, रजौटी मुड़ापारा निवासी थे, जिन्होंने 2017 में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान देश के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए थे। उनके परिवार द्वारा लंबे समय से क्षेत्र में सम्मान दिलाने की मांग की जा रही थी, जिसे आज विधायक रामकुमार टोप्पो ने पूरा किया।
इस अवसर पर विधायक टोप्पो ने कहा,
“कृष्णनाथ किंडो जी ने देश की सेवा करते हुए अपने प्राणों का बलिदान दिया। उनका यह त्याग हमारे पूरे क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है।”
वहीं, शहीद के परिजनों ने भी संतोष और खुशी जताते हुए कहा कि
“भले ही इसमें समय लगा, लेकिन आज हमारे बेटे को वह सम्मान मिला जिसका वह हकदार था। हम विधायक रामकुमार टोप्पो के आभारी हैं।”