छत्तीसगढ़

शिक्षक साझा मंच ने अपनी मांगों को लेकर तहसीलदार व बीईओ को सौपा ज्ञापन

सरगुजा_विकास खण्ड सीतापुर में आज दिनांक 1 जुलाई 2025 को शिक्षक साझा मंच के प्रांतीय इकाई के निर्देश पर सरगुजा प्रांतीय प्रभारी श्री हरेन्द्र सिंह,सुनील सिंह व जिला सरगुजा संचालक सर्वजीत पाठक,कमलेश सिंह, संदीप पांडे के आह्वान पर विकास खण्ड मुख्यालय में विकासखंड अध्यक्ष के नेतृत्व में सभी शिक्षकों ने अपनी मांगों के संदर्भ में तहसीलदार महोदय,व खण्ड शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौपा और अपनी मांगों पर शासन का ध्यान आकृष्ट कराया ज्ञापन में मुख्य रूप से सोना साहू प्रकरण के तर्ज पर सभी शिक्षकों को क्रमोन्नत वेतनमान का जनरल आर्डर जारी करने,व्याख्याता पदोन्नति में डीएड प्रशिक्षित को मान्य कर पदोन्नति देने,प्रथम सेवा अवधि की गणना कर पूर्ण पेंशन प्रदान करने,वर्तमान विसंगतिपूर्ण* *युक्तियुक्तकरण को निरस्त कर 2008 का सेटअप लागू करते हुए युक्ति युक्तकरण करने की मांग प्रमुखता से रखी गयी,वर्तमान में की गई युक्तियुक्तकरण में विकासखंड व जिले स्तर पर व्यापक अनिमियतता पायी गई है जिसका पूरे साक्ष्य के साथ समय समय पर साझा मंच द्वारा प्रमाण भी अधिकारी के समक्ष दिया गया लेकिन कहीं कोई सुनवाई नही हुई सभी जगह शासन के बैठे अधिकारी अपनी मनमानी करने में सफल रहे हैं* *शिक्षकों के युक्ति युक्त करण में हुई व्यापक गड़बड़ी सामने आने के बाद शिक्षा विभाग के कार्य प्रणाली पर ही प्रश्न चिन्ह खड़े हो रहे हैं आज ज्ञापन के माध्यम से शासन को अपनी मांगों को अवगत कराया जा रहा है और साझा मंच पुरजोर तरीक़े से मांग करता है कि इस युक्तियुक्त नीति को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर नए सिरे से 2008 के पूर्ववत लागू सेटअप के आधार पर युक्ति युक्तकरण किया जाए।

जिस तरह से सोना साहू को माननीय न्यायालय के आदेश के बाद क्रमोन्नत वेतनमान दिया गया है उसी तरह सभी शिक्षकों के लिए जनरल आर्डर जारी किया जाए साथ ही शिक्षकों के अनुभव को देखते हुए डीएड प्रशिक्षित शिक्षकों को योग्यता व पात्रताअनुसार व्याख्यता पदोन्नति में अवसर उपलब्ध कराया जाए शिक्षकों की प्रथम सेवा अवधि की गणना कर सेवानिवृत्त पर पूर्ण पेंशन की मांग भी प्रमुखता से की गई है।

विकास खण्ड अध्यक्ष सुशील मिश्र ने अपने विकासखंड में स्थानीय समस्याओं से भी अधिकारियों को अवगत कराया,जिस पर तत्काल कार्यवाही की मांग की गई है। आज के इस कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी रामबिहारी गुप्ता, रोहिताश शर्मा, अनिता तिवारी,प्रदीप सोनी,संतोष सिंह,वीरेंद्र गुप्ता ,विनोद यादवअजय गुप्ता, सिराज खान, मधुसूदन यादव,विनय भारती,बेरनादेत खेस, हेमलता भगत, पूनम मंडावी ,शशिकला खाखा,नीलू खलखो,अनूपा आइन्द,अमिता मिंज ,उर्मिला कुजूर ,सरिता पैंकरा, कुसुम कांति खलखो,सुमन रोज सहित सैकड़ों शिक्षक/शिक्षिकायें उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button