छत्तीसगढ़सरगुजा

भूसू में जनसमस्या निवारण शिविर का हुआ आयोजन, मुख्य अतिथि रहे सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो

सीतापुर_विधानसभा क्षेत्र के ग्राम भूसू स्थित स्वामी आत्मानंद स्कूल परिसर में आज प्रशासन द्वारा जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा जनसेवा से संबंधित स्टाल लगाए गए, जिनमें जिला एवं विकासखंड स्तरीय अधिकारी-कर्मचारियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।

इस शिविर में क्षेत्र की बड़ी संख्या में आम जनता अपनी समस्याओं को लेकर पहुंची। लोगों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान करने हेतु संबंधित विभागों द्वारा आवश्यक कार्यवाही की गई।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो रहे, जो अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ शिविर में शामिल हुए। इस अवसर पर विधायक टोप्पो ने शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को दस्तावेज और प्रमाण पत्र वितरित किए।

शिविर के दौरान गर्भवती महिलाओं के लिए “गोद भराई” कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसमें विधायक ने भाग लेकर उन्हें शुभकामनाएं दीं। इसके साथ ही उन्होंने “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के अंतर्गत स्कूल परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

मीडिया से बात करते हुए विधायक टोप्पो ने कहा, “मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी के नेतृत्व में सरकार जनकल्याण को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है। जनसमस्या निवारण शिविरों का मुख्य उद्देश्य यह है कि जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान उनके द्वार पर पहुंचकर किया जा सके, जिससे समय और संसाधनों की बचत हो और आमजन को राहत मिले।”

शिविर में विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी नागरिकों को दी गई और कई समस्याओं का मौके पर ही निपटारा किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति रही।

रामकुमार टोप्पो विधायक सीतापुर 

Related Articles

Back to top button